बैंस बदर्स की पायलट गाड़ी हादसे का शिकार, ड्राइवर सहित पांच सुरक्षा कर्मी घायल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

0
1345

लुधियाना 6 नवम्बर ( ब्यूरो ) लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस व बलविंदर सिंह बैंस के साथ चलते सुरक्षा वाहन को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इस हादस में एमएलए बैंस की पायलट के ड्राइवर व चार सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से जखमी हो गए है । जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल नजदीक हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा खन्ना जीटी रोड मार्कफैड के पास उस समय हुआ जब दोनों विधायक बैंस भाई अपने अपने सुरक्षा काफिलों के साथ वार्डबंदी संबंधी बैठक में भाग लेने के लिए चंडीगढ जा रहे थे। खन्ना से निकलते हुए बैंस बदर्स तो अपने वाहन में निकल गए। लेकिन पीछे छूटी उनकी सुरक्षा पायलट में से एक जिप्सी को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। जिससे सुरक्षा में शामिल जिप्सी के ड्राइवर के अलावा चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। विधायक सिरमजीत सिंह बैंस ने इस दुर्घटना की फोन से जानकारी मिलते ही वह वापस हस्पताल पहुंचे तथा घायल कर्मियों का हाल से सम्बन्धित जानकारी हासिल की, लोगों ने बस का नंबर नोट करके पुलिस को दे दिया है तथा खन्ना पुलिस मामले की जांच कर रही है।