ब्यास दरिया के साथ लगते गावो को बाढ़ का खतरा सरकार से फंड लेकर जल्द हल किया जायेगा

0
1139

मुकेरियां 7 अगस्त (प्रेम ) होशियारपुर की जिलाधीश श्रीमती अनादिता मित्रा का तहसील मुकेरियां के ब्यास दरिया के किनारे बाढ़ प्रभाबित इलाके जिनमे भांगला,के करीब मोतला,कोलिआ,मेहताबपुर ,नौशहरा पतन आदि गावो के किनारे धुसी बांध का दौरा किया इस अवसर पर ड्रेन बिभाग पंजाब के एक्सईएन बी के गुप्ता ,एस डी ओ कमलजीत सिंह दसूया ने अलग अलग धुसि बांध के किनारे चलते चो दिखाते वताया के इन गावो को ब्यास दरिया से बाढ़ का खतरा है वही इन सभी समस्याओ को देखते होए जिलाधीश अनादिता मित्रा ने कहा इन सभी समस्याओ को हल करवाने के लिए तुरत पंजाब सरकार से फंड आने के बाद जल्द ही सभी कार्य करवाये जायेगे
इन मे मोतला के लोगो को बहुत सी समस्या के साथ फसलो को होते भारी नुकसान को वचाने के लिए धुसी बांध को मजबूत करने की मांग की गई इस के उपरांत जिलाधीश ने गाव मेहताबपुर में चलते कच्चे पुल को पक्का करने की मांग पर उन्होंने कहा लोगों की सभी मुश्किलो को ठीक करने के लिए सरकार से फंड लेकर जल्द ही इस समस्या का हल किया जायेगा वही गाम वासिओ ने जिलाधीश का बाढ़ प्रभाबित इलाके में पहुचने पर स्वागत किया उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की दरिया की मार के निचे आने वाली जमीन तथा जन्मान्य वचाव के लिए सरकार से 18 करोड़ की राशि की मांग की गई है लेकिन अभी तक 3 करोड़ की ही सहायता मिली है जिनमे मुकेरियां दरिया का काम करवाया गया है उन्होंने विश्वाश दिलाते हुए कहा की फंड आने पर बाकि के रुके कामो को जल्द करवा दिया जायेगा जिलाधीश ने बताया की पुल पर लगी लाइट को जल्द ठीक करवाया जाएगा