ब्लड रिलेशन के कलाकारो का हुआ जोरदार स्वागत

0
1857

फिरोजाबाद। आगामी 16 अक्टूबर को रिलीज हो रही बालीबुड फिल्म ब्लड रिलेशन के कलाकारो एंव फिल्म निर्देशक का आज नगर में पथवारी मन्दिर स्थित धर्मार्थ बापू योग संस्थान पर स्वागत किया गया। डायरेक्टर संजीव राजपूत ने बताया कि यह फिल्म मानव के अंगो की तस्करी को लेकर बनायी गयी है तथा इसे राज प्रोडक्शन इटावा द्वारा बनायी गयी है। इसमें संदेश दिया गया है कि गरीब तबके के लोग किसी अंजान पर विश्वास ना करें और ना ही किसी के झांसे मे ना आयें। इसकी शूटिंग जैसलमेर, मथुरा, अलीगढ व जोधपुर मे की गयी है। उन्होने बताया कि इस बालीबुड फिल्म मे सन्नी ठाकुर अलीगढ ने विलन की भूमिका तथा मुम्बई के जितेन्द्र चाहर जो कि इस्पेक्टर की भूमिका तथा दिव्याशी भदौरिया नायिका की भूमिका में है। इससे पूर्व नगर मे प्रथम आगमन पर विलेन संदीप ठाकुर ,संजीव राजपूत व राज का धर्मार्थ बापू योग संस्थान पर स्वागत किया गया । स्वागत करने वालो मे डा पीएस राना, राजकुमार यादव, विवेक कुमार, राजेश शर्मा, राज यादव व रामू आदि शामिल थे।

ब्लड रिलेशन के कलाकारो का हुआ जोरदार स्वागत
फिरोजाबाद। आगामी 16 अक्टूबर को रिलीज हो रही बालीबुड फिल्म ब्लड रिलेशन के कलाकारो एंव फिल्म निर्देशक का आज नगर में पथवारी मन्दिर स्थित धर्मार्थ बापू योग संस्थान पर स्वागत किया गया। डायरेक्टर संजीव राजपूत ने बताया कि यह फिल्म मानव के अंगो की तस्करी को लेकर बनायी गयी है तथा इसे राज प्रोडक्शन इटावा द्वारा बनायी गयी है। इसमें संदेश दिया गया है कि गरीब तबके के लोग किसी अंजान पर विश्वास ना करें और ना ही किसी के झांसे मे ना आयें। इसकी शूटिंग जैसलमेर, मथुरा, अलीगढ व जोधपुर मे की गयी है। उन्होने बताया कि इस बालीबुड फिल्म मे सन्नी ठाकुर अलीगढ ने विलन की भूमिका तथा मुम्बई के जितेन्द्र चाहर जो कि इस्पेक्टर की भूमिका तथा दिव्याशी भदौरिया नायिका की भूमिका में है। इससे पूर्व नगर मे प्रथम आगमन पर विलेन संदीप ठाकुर ,संजीव राजपूत व राज का धर्मार्थ बापू योग संस्थान पर स्वागत किया गया । स्वागत करने वालो मे डा पीएस राना, राजकुमार यादव, विवेक कुमार, राजेश शर्मा, राज यादव व रामू आदि शामिल थे।