भगवती जागरण सम्पूर्ण भंडारे के वितरण सहित सम्पन्न

0
1775

भगवती जागरण सम्पूर्ण भंडारे के वितरण सहित सम्पन्न

चंडीगढ़ ; दिसम्बर ;–आरके शर्मा राज /करण शर्मा /मोनिका शर्मा ;——-स्थानीय सेक्टर 56 में तीसरा सामूहिक माँ भगवती जागरण का आयोजन खूब उत्साह और धूमधाम से किया गया ! उक्त माँ भगवती जागरण अटूट भंडारे के वितरण सहित सम्पन्न हुआ ! जागरण में इस मौके विजय रतन एंड पार्टी ने माँ का भव्यता से गुणगान किया और माँ की भेंटो से भक्तों को निहाल किया। माँ के जागरण में सुन्दर सुन्दर माँ भगवती के रूपों और कृष्ण और सुदामा जी की झांकिया निकाली गई और अंत में माता तारा रानी की कथा सुनाई गई ! जागरण में हर धर्म जाति व् सम्प्रदाय के लोगों ने भाईचारे सहित समानता के साथ जागरण में शिरकत की और माँ का गुणगान सुना ! भक्त खूब दिल खोल कर झूमे और माता जगत जननी के जयकारे लगाये ! जयघोषों से इक बार तो समूचा वता वर्ण ही भक्तिमय हो गया ! इस अवसर पर जागरण आयोजक एन.के. शर्मा ने बताया कि माँ की अनुकम्पा से भक्तों में आलू छोले व् पूरी सहित खीर का अटूट भंडारा बांटा गया ! जागरण के लिए कार्यरत रहे हर सदस्य को अंत में माता जी का प्रसाद दिया गया ! एनके शर्मा ने सब भक्तों का आयोजन में सेवा करने वालों अ दिल से धन्यवाद किया !