भगवान माखन चोरे नही बल्कि गोपियों के माखन के समान कोमल मन को चुराते थे – आचार्य श्री हरिकृष्ण जी

0
1367

 

लुधियाना 28 दिंसबर (सौरभ गुप्ता) लुधियाना अग्रवाल परिवार वैल्फेयर सोसायटी की ओर से तीसरी श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन सुंदर नगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह के  दिन कथाव्यास आचार्य श्री हरिकृष्ण जी प्रवचन करते हुए कहा कि  आज पूज्य महाराज श्री हरिकृष्ण जी ने भगवान माखन चोरे नही बल्कि  गोपियों   के माखन के समान कोमल मन को चुराते थे | गोवर्धन का अर्थ है गयो को बढ़ाना |जितनी ज्यादा गायों को बढ़ाना, जितनी ज्यादा गाये होगी ,दूध ,दही ,माखन यहना ही ज्यादा होगा| गो  सेवा का फल तो अनुपम है कर्म ही पूजा है |इस अवसर पर प्रधान अजय कुमार जैन ने बताया कि 24 दिंसबर से 30 दिंसबर तक श्री मद् भागवत कथा 2 बजे से सायं 6 बजे तक कथाव्यास आचार्य श्री हरिकृष्ण जी अपने मुखारविंद से करेंगें। इस अवसर पर सुरेश बांसल, सरजीवन जैन, पंकज गुप्ता, राजन बांसल, आशीष सिंगला, तरुण गुप्ता, अनिल गुप्ता, अजय जैन, वरिंदर जैन, विकास गर्ग, विक्रम बांसल आदि उपस्थित हुए।