भगवान वाल्मीकी जयंती पर वाल्मीकी समाज ने खूनदान कैंप लगाया

0
1331

कोटकपूरा 27 अक्टूबर (मक्खन सिंह)भगवान वाल्मीकी जयंती पर वाल्मीकी समाज ने खूनदान कैंप लगाया। इस कैंप में  मुख्य मेहमान के तौर पर  शामिल हुए बीजेपी नेता  कुलदीप सिंह धालीवाल  का कहना है  कि  हिंदुओं के लिए रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ की रचना की रचना करने वाले महान संत ने इस संसार के मानव कल्याण को लिए एक ऐसा ग्रंथ दिया जिसमें भाई व भक्त के प्रति प्रेम का भाव, आदर्श राज धर्म का पालन, वचन व कर्तव्य निभाने की प्रेरणा मिलती है।  महर्षि वाल्मीकी का संदेश समूची मानवता के लिये है तथा उन्हें धर्म जाति या प्रान्त की सीमाओं से नहीं बांधा जा सकता। साथ ही धालीवाल ने कहा कि    रक्तदान  करने से अमूल्य जिंदगी बचाई जा सकती है।   इस कैंप में  नगर कौंसिल कोटकपूरा  के  उप प्रधान

  भूषण मित्तल ,  राम कुमार गर्ग , दविंदर नीटू ,  मनोहर लाल रेगर , और  नत्थू राम नीलकंठ  भी शामिल हुए