भजन संध्या में भजन गाएंगे सुर सम्राट मनहर उधास
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /एनके धीमान/गगनदीप सिंह ;——स्थानीय शहरवासियों के लिए आने वाला रविवार बहुत ही धर्म कर्म प्रेरक बनेगा ! रविवार छ दिसम्बर को पहले तो सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की मेला जोगी दा प्रदर्शनी मैदान सेक्टर 34 में सवेरे नौ बजे से लेकर शाम सात बजे आयोजित होगा ! यहाँ हजारों भक्त श्रद्धालु भजन कीर्तन श्रवण करेंगे और फिर भंडारा ग्रहण भी करेंगे ! मेला जोगी दा महाआरती के साथ सम्पन्न होगा ! इसके बाद शाम को सेक्टर 29 स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में शिर्डी साईं समाज चंडीगढ़ द्वारा श्री साईं स्वरूप स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भजन संध्या शाम सात बजे से शुरू होकर साईं अनुकम्पा तक जारी रहेगी और सुर सम्राट मनहर उधास साईं के भजन गाएंगे ! भजन श्रवण के बाद आस्थावान समाज अटूट लंगर छकेगा ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रधान कालिया ने बताया कि साईंबाबा के मंदिर और मूर्ति कक्ष को बहुत ही दिलकश रूप से सजाया गया है ! चारों और सफाई व्यवस्था बनाई जा रही है ! उक्त संध्या में बड़ी तादाद में लोगों के आने का अनुमान है ! जिसके चलते खूब चौकसी बरती जा रही है ! सब प्रबंध समय से पूर्व निपटाये जा रहे हैं ! तीसरा भक्ति सागर जैन गुरु श्रेष्ठ नरेश मुनि जी जैन स्नातक में प्रतिदिन प्रवचन करेंगे ! ये जानकारी कैलाश जैन ने बताया कि प्रवचन रोजाना सवेरे 8-30 बजे से एक घंटे के लिए हुआ करेंगे ! सेक्टर 27 स्थित अमर जैन हॉस्टल में प्रवचन होंगे ! सेक्टर 17 जैन स्नातक में तीन दिवस हेतु प्रवचन गंगा बहेगी ! फिर पंचकुला सेक्टर 15 स्थित जैन भवन में प्रवचन होंगे ! संक्रांति का महामंगल पाठ व् प्रवचन पीर मुछ्छला स्थित जैन भवन में होंगे ! शहरवासी इस महान गंगा अवसर का भरपूर लाभ लेने के लिए आतुर हैं ! महान आत्मा पुंज नरेश मुनि गुरु भाई आत्मा श्रेष्ठ सुधीर मुनि जी के साथ सेक्ट 18 में पधारे हुए हैं !
भजन संध्या में भजन गाएंगे सुर सम्राट मनहर उधास
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /एनके धीमान/गगनदीप सिंह ;——स्थानीय शहरवासियों के लिए आने वाला रविवार बहुत ही धर्म कर्म प्रेरक बनेगा ! रविवार छ दिसम्बर को पहले तो सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की मेला जोगी दा प्रदर्शनी मैदान सेक्टर 34 में सवेरे नौ बजे से लेकर शाम सात बजे आयोजित होगा ! यहाँ हजारों भक्त श्रद्धालु भजन कीर्तन श्रवण करेंगे और फिर भंडारा ग्रहण भी करेंगे ! मेला जोगी दा महाआरती के साथ सम्पन्न होगा ! इसके बाद शाम को सेक्टर 29 स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में शिर्डी साईं समाज चंडीगढ़ द्वारा श्री साईं स्वरूप स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भजन संध्या शाम सात बजे से शुरू होकर साईं अनुकम्पा तक जारी रहेगी और सुर सम्राट मनहर उधास साईं के भजन गाएंगे ! भजन श्रवण के बाद आस्थावान समाज अटूट लंगर छकेगा ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए प्रधान कालिया ने बताया कि साईंबाबा के मंदिर और मूर्ति कक्ष को बहुत ही दिलकश रूप से सजाया गया है ! चारों और सफाई व्यवस्था बनाई जा रही है ! उक्त संध्या में बड़ी तादाद में लोगों के आने का अनुमान है ! जिसके चलते खूब चौकसी बरती जा रही है ! सब प्रबंध समय से पूर्व निपटाये जा रहे हैं ! तीसरा भक्ति सागर जैन गुरु श्रेष्ठ नरेश मुनि जी जैन स्नातक में प्रतिदिन प्रवचन करेंगे ! ये जानकारी कैलाश जैन ने बताया कि प्रवचन रोजाना सवेरे 8-30 बजे से एक घंटे के लिए हुआ करेंगे ! सेक्टर 27 स्थित अमर जैन हॉस्टल में प्रवचन होंगे ! सेक्टर 17 जैन स्नातक में तीन दिवस हेतु प्रवचन गंगा बहेगी ! फिर पंचकुला सेक्टर 15 स्थित जैन भवन में प्रवचन होंगे ! संक्रांति का महामंगल पाठ व् प्रवचन पीर मुछ्छला स्थित जैन भवन में होंगे ! शहरवासी इस महान गंगा अवसर का भरपूर लाभ लेने के लिए आतुर हैं ! महान आत्मा पुंज नरेश मुनि गुरु भाई आत्मा श्रेष्ठ सुधीर मुनि जी के साथ सेक्ट 18 में पधारे हुए हैं !