भाई चारे से मनाएं त्यौहार: एसडीएम।

0
1281

ग्वालियर।२२दिसम्बर [सीएनआई ब्यूरो] डबरा तहसील सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम आईएएस अमनवीर सिंह वैष्य ने उपस्थित लोगों से डबरा की परम्परा के अनुसार भाई चारे और सौहाद्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि पूर्व का डबरा का इतिहास शांतिपूर्ण, गौरवपूर्ण हैं, यहां सब में भाईचारा है। उसी परम्परानुसार शासन के और सुप्रीमकोर्ट के नियमों के तहत त्यौहार मनाएं ताकि किसी भी पक्ष को परेषानी न हो, नियमों को तोड़ने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की बात भी कही। एसडीएम ने बैठक में सभी लोगों से परिचय प्राप्त कर त्यौहारों को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। एसडीओपी सुधीर सिंह कुषवाह ने भी त्यौहारों में हथियार लेकर न चलने अनावष्यक झंडे, बैनर न लगाने तथा स्टंट आदि न करने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की तथा रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद रखने के निर्देष दिये। जुलूस में बच्चों पर नियंत्रण रखने की भी बात कही। नगर निरीक्षक संजय सिंह, तहसीलदार उमेष कौरव, सीएमओ नगर पालिका ऋषक कुमार जैन, भाजपा नेता बीरेन्द्र जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार नारंग, इंका नेता रंगनाथ तिवारी, याकूब खां तथा शहरकाजी व नरेन्द्र जैन, पार्षद राजीव दुबे, संतोष तोमर, द्वारिका हुकवानी, विनोद अग्रवाल, गगन सक्सेना, कमलेष सोनी, सौरभ दुबे, एड्वोकेट के.एस. षट्धर, जितेन्द्र गुर्जर, सोनेष वरिष्ठ, अमजद खांन आदि उपस्थित थे।sdm amanvirsinh