भाजपा मंडल अध्यक्ष दतिया सहित 11 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

0
1405

ग्वालियर। २ नवम्बर[ सीएनआई ] दतिया जिले के ग्राम लहरा में पंचायत चुनाव की रंजिष को लेकर हुई फायरिंग में कल्लू 25 पुत्र बच्चू और चचेरे भाई अतुल 20 पुत्र प्रीतम जाट की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुकर्ण सिंह तोमर निवासी इटारोरा, सुधीर सिंह तोमर, अनीष, बाबूसिंह जाट, बलवीर जाट, इन्दल जाट, दषरथ सिंह जाट, धर्मेन्द्र जाट एवं सुकर्ण तोमर का मौसा तथा अन्य दो व्यक्तियों पर कुल 11 लोगों पर हत्या 302, 147, 148, 149 का मामला दर्ज कर लिया है। थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम लहरा में धनीराम मोदी के यहां त्रियोदषी भोज में सरपंच मुन्नीदेवी का पुत्र और भतीजा अतुल जाट शामिल होने गये थे, जहां विवाद हो गया था। फरियादी प्रीतम सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। गांव में तनाव में है पुलिस लगा दी गई है।murder