भिंड से फरार ऑयल मिल संचालक भोपाल से पकड़ा।

0
1514

ग्वालियर। ४नवम्बर [सीएनआई ]भिंड गणपति ऑयल मिल के संचालक मिंटू अग्रवाल को भोपाल में कमला नेहरू के सामने बने लीला अपार्टमेंट में भिंड की सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिष देकर गिरफ्तार कर भिंड ले आई। मिंटू अग्रवाल पर छेड़खानी खाद्य अधिनियम एवं अन्य एक मामले में स्थाई गिरफ्तारी वारंट कोर्ट से जारी थे, जिसमें वह फरार था।

 arest