भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत पूंडरी खंड विकास कार्यालय में कार्यशाला का किया गया आयोजन,

0
1377

कैथल, 27 अक्तूबर (कृष्ण प्रजापति ): हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान द्वारा जिला में मनाए जा रहे भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन पूंडरी खंड विकास कार्यालय में सरपंच, पंच, ग्राम सचिव व पटवारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसंधान अधिकारी शब्द दयाल ने उपस्थित लोगों को भूकंप आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैथल भूकंप के 3 नंबर जोन में आता है तथा ये भूकंप कम आने का क्षेत्र है, लेकिन 4 व 5 जोन के नजदीक है, जिसके कारण भूकंप आने की स्थिति में बचाव उपायों के बारे में जानना जरूरी है। हरियाणा द्वारा आपदा से निपटने के लिए योजना तैयार है। उन्होंने जिला कैथल के आपदा प्रबंधन प्लान के बारे में भी विस्तार से बताया।