भेदभरी हालत में युवक की मौत ,परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिवार पर लगाये आरोप ।

0
1501

 

जंडियाला गुरु 25 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):पुलिस को दी गई शिकायत मव रवैल सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी गाँव एकलगड्डा तेहसील खडूर साहिब जिला तरनतारन ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है । उसके तीन बच्चे हैं सबसे बड़ा लड़का सुखचैन सिंह उर्फ़ सूरज उम्र करीब 22 वर्ष है जिसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले संध्य  पुत्री कारज सिंह निवासी गाँव कल्ला जिला तरनतारन के साथ हुई थी ।शादी के बाद उसके एक बेटा पैदा हुआ जो अब 7 माह का हुआ है ।3-4माह पहले घर में  गिरने के कारण उसकी रीढ़ की हड्डी पर चोट लग गई थी ।जिसका इलाज वह अमृतसर से करवाता रहा ।उसका बेटा अक्सर घर में छोटी मोटी बातचीत को लेकर अपनी पत्नी संध्य के साथ झगड़ा रहता था ।इस मामले को लेकर मैंने अपने सांडू के बेटे रिंकू पुत्र बीरा निवासी जंडियाला गुरु से बातचीत की ।उसने बताया कि इसके रेखा पुत्री विरसा सिंह निवासी मंदिर वाला प्लाट सुल्तानविंड के साथ अवैध संबंध है ।जिसके चलते वह अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा करता है ।वह उसे मिलने के लिए अक्सर अमृतसर आता था ।उठाने उसे शादी कराने का वादा भी किया था ।कल शाम करीब 7.30 बजे उसको रिंकू का फ़ोन आया की मेरे बेटा रेखा के घर है और उसका सर दर्द हो रहा है ।इसके इलावा उसे घबराहट भी ही रही है जल्दी आकर ले  जाओ । वह् अपनी पत्नी और रिंकू को साथ लेकर रेखा के घर पहुंचा ।तो वहाँ देखा कि सुखचैन सिंह बिस्तर पर लेटा हुआ था ।जिसको हिलाकर देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी । लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई ।उसे रेखा और उसके परिवार वालों ने कोई जेहरिला पदार्थ खिला दिया है । इस मामले की जांच कर रहे पुलिस चौकी सुल्तानविंड के इंचार्ज ए एस आई मदन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टेम करवा कर् परिजनों को सौंप दिया गया है । मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद करवाई की