भोदन पुलिया पर पीकअप पलटी। 15 लोग हुए घायल।

0
1478
झुंझुनू 5 नवंबर (नरेंद्र स्वामी) हालत गम्भीर होने पर 14 को झुंझुनू किया रैफर।
सभी चांदगोठी के रहने वाले।
सिंघाना पुलिस ने किया मौका मुआयना।
सिंघाना के भोदन पुलिया बुधवार देर रात एक पीकप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार चांदगोठी निवासी सज्जन, सुभाष, रामनिवास, जयसिंह, मांगेराम, हडमानाराम, होशियार सिंह, दयानंद, पंकज, मिल्लो, विजय, रामवीर, नरेश, दयानंद, राजेन्द्र, आदी नांगलचौधरी से छुछक देकर अपने गांव लोट रहे थे कि भोदन पुलिया के पास बने खतरनाक मोड पर गाडी अनियंत्रीत होकर पलट गई। हादसे में गाडी में सवार सभी पन्द्रह लोग घायल हो गये। घायलो को सिंघाना के राजकिय अस्पताल लाया गया। जहां 14 जनो की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रैफर कर दिया। घटना की सुचना सिंघाना थानाधिकारी राममनोहर मय जाप्ते के मौके पर पहुचकर घटनास्थल का जायजा लिया।