मंत्री अनिल जोशी ने एक रूप एवन्यू पंचायत में किया विकास कार्यों का शुभारम्भ ।

0
1238

 

पंचायत पिछले 10 लाख और आज दिए गए 2 लाख पूरे इस्तेमाल कर बताए साथ ही 10 लाख और ले जाए : अनिल जोशी ।

अमृतसर 12 अक्टूबर (धर्मवीर गिल लाली) हल्का अमृतसर उत्तरी के अधीन आते मजीठा रोड स्थित एक रूप एवन्यू पंचायत में पंजाब के स्थानीय निकाय चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल जोशी ने पक्की गलियां बनाने के काम का शुभारंभ किया । श्री जोशी ने कहा कि इसके बाद पंचायत के और भी विकास कार्यों के एस्टीमेट बनकर तैयार है जिन्हें यह काम पूरा होने पर साथ ही शुरू करवा दिया जाएगा । श्री जोशी ने इस मौके पर पंचायत को ग्रांट में से दो लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया और कहा कि कुछ समे पहले भी इस पंचायत को दस लाख रुपए की ग्रांट राशि का चेक यहां पर विकास कार्य के लिए दिया गिया था और आज दो लाख रुपए का चेक दिए जा रहे है जब यह पैसे पुरे इस्तेमाल हो जाए तो पंचायत हमें बताएं साथ ही 10 लाख रुपए का चेक पंचायत को और दिया जाएगा । पंचायत की और से श्री जोशी द्वारा करवाये गए बेमिसाल विकास कार्यों के लिए श्री जोसी का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित किया । इस मौके पर सरपंच इंदरजीत सिं,ह, भूपेंदर सिंह, रंजीत सिंह गोल्डन व्यू, जोगिंदर सिंह, राकेश भारद्वाज, हरबंस सिंह, कपिल शर्मा, विनय बबूता,राजेश, भुट्टर, गुरमीत आदि मौजूद थे ।