मंत्री अनिल जोशी ने फतेहगढ़ चूड़ीया रोड पर आयोजित जागरण में हाजरी भर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया |

0
1376

DSCN9802

अमृतसर 13 अक्टूबर (धर्मवीर गिल लाली)माँ जवाला भजन मण्डली की और से विशाल जागरण का आयोजन फतेहगढ़ चूड़ीया रोड पर किया गिया | इस दौरान पंजाब के कबिनेट मंत्री श्री अनिल जोशी ने जागरण में हाजरी भर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया और माता रानी का गुण गान किया | सेवक सभा की और से श्री जोशी को सम्मान चिन्ह देकर सम्मामित किया गिया |

इस मौके पर पार्षद अमन ऐरी, अशोक भटारा, राकेश मरवाहा, अश्वनी प्रिन्जा, नरिंदर शर्मा, मधु शर्मा, गुलशन कुमार, जॉर्ज मट्टू आदि मौजूद थे |