मतगड़ना के दौरान रहेगे कड़े इंतजाम

0
1361

कन्नौज 10 दिसंबर ( सुरजीत सिंह कुशवाहा )
पंचायत चुनाव के बाद मतगणना की चाक चौबंद व्यवस्था हेतु आज जिलाधिकारी कन्नौज श्री अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री कलानिधि नैथानी ने सभी ro, मजिस्ट्रेट्स एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
निर्णय-

प्रत्येक न्याय पंचायत में 6 टेबल लगेंगे ।जिसपर 30 मतगणना कर्मी लगेंगे।

प्रत्येक न्याय पंचायत में चार पुलिसकर्मी लगेगें।

एजेंट प्रत्याशी अथवा प्रत्याशी द्वारा नामित व्यक्ति में से कोई एक रहेगा।

प्रवेश पास के आधार पर निर्धारित समय पर प्रवेश दिया जाएगा।

प्रत्येक एजेंट के पास पर गणना समय अंकित किया जाएगा। उसी समय पर प्रवेश दिया जाएगा

अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।