मथुरा और मैनपुरी की टीमें जीतीं

0
1693

0 चतुर्वेदी समाज का खिलाड़ी भी आये क्रिकेट जगत में- केके शर्मा
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोेसिएशन से मान्यता प्राप्त श्री माथुर चतुर्वेदी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, फिरोजाबाद द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के तीसरे दिन की दूसरी पारी का मैच मथुरा व आगरा के बीच खेला गया। जिसमें मथुरा ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। वहीं चैथे दिन की पहली पारी का मैच मैनपुरी रेड और जयपुर ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें मैनपुरी रेड ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। तीसरे दिन की दूसरी पारी के मैच में आगरा ने पहले खेलते हुये बीस ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी मथुरा की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 18 ओवर तीन बाॅल में 90 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया। अम्पायरिंग एसपी सिंह, पवन पांडे, सतीश पांडे ने की। चैथे दिन के पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुये जयपुर ब्लू ने 17 ओवर एक बाॅल में दस विकेट खोकर 77 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी मैनपुरी रेड ने 12 ओवर पांच बाॅल में पांच विकेट खोकर 78 रन बनाये। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मैनपुरी के प्रतीक चतुर्वेदी को चार विकेट लेकर नौ रन देने पर मिला। सभी पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी उप्र व रेलवे केके शर्मा ने प्रदान किये। इस दौरान उनके साथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अर्जुन सिंह चतुर्वेदी, सुदीप चतुर्वेदी, हरीश चतुर्वेदी, यूपी रत्न बालकृष्ण गुप्ता, पूर्व महासभा अध्यक्ष भरत चतुर्वेदी मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि केके शर्मा ने खिलाड़ियों से कहा कि वे चाहते हैं कि चतुर्वेदी खिलाड़ी भी क्रिकेट की दुनियां में आये। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव नीलमणी चतुर्वेदी ने बताया कि आज का पहला मैच जलगांव इलेविन और भोपाल इलेविन के बीच खेला जायेगा। दूसरी पारी का मैच मथुरा ब्लू इलेविन और मुम्बई इलेविन के बीच खेला जायेगा।