मनरेगा आयुक्त ने ली सचिवों की बैठक।

0
1194

ग्वालियर।६दिसम्बर[ सीएनआई]  मनरेगा आयुक्त एम रघुराजन ने दतिया के इन्दरगढ़ में पहुंचकर पंचायत सचिवों की बैठक लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की। और अधिकारियों को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। कोई भी समस्या है तो प्रषासनिक अधिकारियों को बताने के लिये कहा। ताकि निराकरण हो सके।bethak logo 2