मनोहर वाटिका स्कूल में लगा साइंस मेला ।

0
1271

जंडियाला गुरु 8 दिसंबर (कुलजीत सिंह ) ‘मनोहर वाटिका पुब्लिक सीनियर सेकंड्री स्कूल में साइंस मेले का आयोजन किया गया ।छात्राओं ने साइंस के प्रोजेक्ट तयार किये जिसमे बायो गैस प्लांट ,हाइड्रो सोलर ,ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट ,फायर अलार्म ,लेज़र सेक्युर्टी ,रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और हाइड्रो आर्म पर हाइड्रो क्रेशर जैसे प्रोजेक्ट तयार किये गए ।छात्रों के प्रोजेक्ट को जज करने के लिए लेक्चरर मनजिंदर कौर सरकारी सीनियर सेकंड्री स्कूल (लड़कियां) जंडियाला गुरु से लवली अमृतसर से पहुँचे ।प्रिंसिपल सविता ने कहा कि ऐसा होने से छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा ।इस मौके पर सुरेश कुमार डायरेक्टर ,अशोक जैन प्रशासक,डीन अकादमिक निशा जैन ,जोगिंदर सिंह ,गुरमीत सिंह ,प्रिया ,प्रभजोत व अन्य हाजिर थे ।