महापुरूषों की जयंती व निर्वाण दिवस को राज्य स्तर पर मनाने का  फैसला ऐतिहासिक : मलिक 

0
1217

कैथल, 9 नवंबर(कृष्ण प्रजापति ): हरियाणा सरकार द्वारा इतिहास से जुड़े महापुरूषों की जयंती व निर्वाण दिवस को राज्य स्तर पर मनाने का ऐतिहासिक फैसला किया है। इसी फैसले के अंतर्गत 12 नवंबर को गुरू गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के समापन्न समारोह को यमुनानगर के जगाधरी की अनाज मंडी में भव्य ढंग से मनाया जाएगा। उपरोक्त शब्द हरियाणा स्टेट सोशल वैल्फेयर बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक ने जिला उपायुक्त कार्यालय कैथल  में  गुरू गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव के समापन्न समारोह की तैयारियों की जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा करने के दौरान कहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करनाल से हुआ था तथा समापन अब यमुनानगर के जगाधरी में 12 नवंबर को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार युवा पीढ़ी को महापुरूषों द्वारा दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करने हेतू प्रेरित करने के लिए इन समारोहों का राज्य स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जन-जन को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करने हेतू गांवों में विद्यार्थियों की रैलियां निकाली जाएंं तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरियां निकाली जाएं। इस कार्यक्रम के लिए जिला में उत्सव व मेले जैसा माहौल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सरपंचों की खंड अनुसार बैठक लेकर उन्हें गांवों के विद्यालयों में विद्यार्थियों की रैली निकलवाने बारे जागरूक किया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गांवों में प्रभात फेरियां निकालकर लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने बारे प्रेरित किया जाए। महापुरूष किसी एक समुदाय के न होकर बल्कि संपूर्ण समाज के होते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आने-जाने के लिए संगत को पर्याप्त यातायात सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। कार्यक्रम में जाने वाली संगत के लिए 11 नवंबर को सायं संबंधित गांवों में वाहन पहुंचने चाहिए, ताकि संगत को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस विभाग द्वारा 12 नवंबर को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पूर्ण प्रबंध किए जाएं। इच्छुक व्यक्ति कार्यक्रम से संबंधित स्वागत द्वार लगा सकते हैं तथा प्रसाद देने के इच्छुक श्रद्धालु प्रसाद भी भेज सकते हैं। उपायुक्त सुनीता वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा  गुरू गोबिंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव के समापन समारोह के संदर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। विकास एवं पंचायत विभाग के माध्यम से सरपंचों तथा नगर पालिकाओं में प्रचार सामग्री व निमंत्रण पत्र भेजेे गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न स्थलों पर फ्लैक्स बोर्ड, हैगिंग फ्लैक्स आदि लगवाए गए हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि संगत के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की गई है तथा आवश्यकता अनुसार वाहन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इस मौके पर उपमंडलाधीश कमलप्रीत कौर एवं जगदीप सिंह, नगराधीश तथा कार्यक्रम के जिला में नोडल अधिकारी सुशील कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संयम गर्ग, पुलिस उपाधीक्षक सतीश गौतम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी रणधीर शर्मा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कंचन लता, समाजसेवी शिव शंकर पाहवा, सरदार अवतार सिंह, एडवोकेट सरजीत सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुभाष हजवाना, रामपाल राणा, संजय भारद्वाज, अमरेंद्र खारा आदि मौजूद रहे।