महामाई का कराया गया जागरण ।

0
1243

 

जंडियाला गुरु   20 दिसंबर (कुलजीत सिंह)’जंडियाला के  गली मसीत वाली में मोहल्ला वासियों  द्वारा वार्षिक महामाई का  जागरण कराया गया । इस अवसर पर महामाई की पूजा की गई और भजन गाये गए । इस मौके  पंडित  राधा रमन जोशी ने पूजा अर्चना की । इस अवसर संदीप मेहता ,राकेश मल्होत्रा ,कंस राज विनायक ,राजिंदर कुमार जैन ,हेमर जैन,आशु मल्होत्रा ,इंदरजीत मल्होत्रा ,मुलखराज ,गुलशन विनायक ,किशनपाल ,दीपू  व् अन्य हाजिर थे।