महावीर जैन की शिक्षाओं को हमेशा ग्रहण करें ; खुल्लर प्रधान सचिव

0
1577

महावीर जैन की शिक्षाओं को हमेशा ग्रहण करें ; खुल्लर प्रधान सचिव
चंडीगढ़ ; 27 अक्टूबर ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव एवं सूचना व जन सम्पर्क विभाग के प्रधान सचिव आर के खुल्लर ने कहा कि जैन धर्म के संस्थापक भगवान महावीर ने समाज को अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया था और उसी कड़ी में आज भी दिगम्बर जैन के आचार्य अपनी साधना व तपस्या से समस्त मानव जाति को मोक्ष का रास्ता दिखा रहे हैं। ऐसे महान संतों से समाज की युवा पीढी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
खुल्लर मंगलवार को श्री दिगम्बर जैन सोसायटी, चण्डीगढ़ के तत्वाधान में मोती राम आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर 27, चण्डीगढ़ में आयोजित मुनि श्री प्रमुख सागर महाराज जी के 15वें भव्य दीक्षा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। समारोह का शुभारम्भ आर के खुल्लर व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।