महिलाओं ने किया धूम-धाम से गोपाष्टमी पूजन

0
1287

मोतिहारी 28अक्टूबर (नवेन्दु कुमार) पूर्वी चंपारण चकिया स्थित श्री चकिया गौशाला में शनिवार बड़े धूम-धाम और श्रद्धापूर्ण माहौल में गोपाष्टमी मनायी गई।इस अवसर पर स्थानीय गौशाला में सुबह से ही महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। पारंम्परिक परिधानों में सजी-धजी सुहागन महिलाओं ने गौ माता की विधिवत पूजा कर अपने परिवार की मंगल कामना की। गोपाष्टमी के मौके पर स्थानीय गौशाला के समृद्ध विरासत की झलक मिलती है। कार्तिक मास की अष्टमी तिथि को मनायेगा जाने वाले इस पर्व को लेकर प्रबंधन ने काफी तैयारीयां की थी।हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है।इसको लेकर काफी कुछ पुराणों और पौराणिक काव्यो में भी बताया गया है।कहा जाता है कि इन्द्र के आग्रह पर आज के दिन ही श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को पुनः धरती पर रखा था। गोपाष्टमी के दिन से ही श्रीकृष्ण तथा बलराम ने गाय चराने की शुरुआत की थी।चकिया स्थित गौशाला में इस पर्व को हर साल काफी धूमधाम से मनाया जाता है।इस अवसर पर गायों को नगर भ्रमण भी कराया जाता है।संस्था के सचिव संदिप सुल्तानिया ने इस मौके पर सभी गौ सेवको को उनके निरंतर और नि:स्वार्थ सहयोग हेतू हार्दिक बधाई दी।मौके पर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल , पुरूषोत्तम कोलण्डेवाल,प्रेम चुनावी,गोपाल रूंगटा,संजय मोदी,श्यामा तोदी,संतोष सेक्सरिया,लालू सुल्तानिया,त्रियुग नारायण चौधरी, अरूण मिश्रा,रविराज तथा पंडित ओमप्रकाश शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।