महिला सुरक्षा दल को अन्य संगठनों का मिलेगा समर्थन सहयोग ; आभा
चंडीगढ़ ; महिलाओं की दबी घुटी आवाज को बुलंद करने और उनको बनते हक दिलवाने के लिए कार्यरत सर्व महिला सुरक्षा दल अपने स्थापना काल से तन मन धन से जूता हुआ है ! इसी कर्म को आगे बढ़ाते हुए दल प्रधान इंद्रजीत सिंह उप प्रधान शीतल शर्मा महासचिव तरुण जीत सिंह और अन्य सदस्यों ने मिलकर वर्ग विशेष से परे रहते हुए लोगों महिलाओं को साथ लेकर चलने की घोषणा की है ! दल में नए लोगों को प्रमुखता से जोड़ा जायेगा ! इसी अभियान की श्री गणेश करते हुए शीतल शर्मा ने बताया दल का मकसद हर पीड़ित दुखी महिला को न्याय राहत और मदद देना व् दिलवाना है ! इसी दल को समर्थन करते हुए अदिति कलाकृति हब और हॉबीज की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने कहा दल का ये कार्य सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय है जो आज वक़्त की सबसे बड़ी मांग भी है ! आभा ने कहा आज नारी अपने लिए ही नहीं बल्कि चार दिवारी से बाहर आकर अपन परिवार समाज सब के लिए लड़ने के समर्थ है ! बस जरूरत है उसके सही सटीक मार्गदर्शन की ! पंचकुला की थ्री स्टार वेलफेयर क्लब की प्रधान मीना शर्मा ने भी दल के साथ सम्पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात की है ! मीना शर्मा ने इस बारे में कहा कि ये तो हर किसी का फर्ज है जिसके लिए बिना शर्त सहयोग और समर्थन देना चाहिए !
 
                 
 
		






