महिला से दुर्व्यवहार पर भिंड कलेक्टर बदले।

0
1628

ग्वालियर।१६ अक्टूबर [सीएनआई ] भिंड कलेक्टर मधुकर आग्नेय को हटाकर इलैया टी राजा को भिंड कलेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही मुरैना कलेक्टर विनोद शर्मा को पदस्थ किया गया है। भिंड कलेक्टर द्वारा मधुकर आग्नेय द्वारा धान की फसल की बर्बादी का रोना लेकर आई महिला किसान से बदतमीजी की, रोती महिला से दूर होकर चुपचाप खड़े होने कहा। और कहा कि जब पानी नहीं था तो धान क्यों बोया। बेवष अन्नदाता खड़ी-खड़ी कलेक्टर की फटकार सुनती रही। वहां खड़े किसी चैनल रिपोर्टर ने वह वाक्या रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। खबर चलते ही प्रतिक्रिया हुई और उन्हें बदल दिया गयाtransfer