महुआ मुखर्जी ने अपनी प्रस्तुति से किया विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध

0
1518

फिरोजाबाद। साहित्य, संगीत-कला को समर्पित संस्था ”शब्दम” एवं युवा पीढ़ी को भारतीय संास्कृतिक परम्परा से उसके मूल रूप में परिचित कराने के लिए कार्यरत संस्था स्पिक मैके के सयुक्त तत्वाधान में पटियाला घराने की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रख्यात हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायिका महुआ मुखर्जी द्वारा बी.डी.एम. इण्टर कालेज, शिकोहाबाद एवं जी.डी. गोइनका पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद में अपने संगीत की मधुर ध्वनि से सभी को झंक्रित कर दिया। महुआ मुखर्जी ने बी.डी.एम. इण्टर कालेज में कहा कि शास्त्रीय संगीत आत्मा को शान्ति देने वाला है न कि पश्चिमी संगीत अन्दर के सुर और राग-रागनी से अन्तर मन की शांति ही शास्त्रीय संगीत की विशेषता है। उन्होंने अपनी शुरूआत राग पीलू के गायन काहे सुरतिया विसारी मेरे राम…..आन खबरिया तुमको मेरे राम तथा कोयलिया जा रहे जा रे के तराने से संगीत की मधुर तान छेडी। जी.डी. गोइनका पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद में श्रीराम चन्द्र के बाल भजमन को राग यमन में प्रस्तुत किया एवं उसकी बाराकियों से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने राग और तराने के बारे में बताया कि राग और तराना हमें उर्जा प्रदान करते हैं। बी.डी.एम. इण्टर कालेज में डाॅ. उमा भरद्वाज ने महुआ मुखर्जी एवं उनके साथी कलाकारों में कारमेन उर्फ कलावती, सोनिया एवं आरती का शाल भेंट कर सम्मान किया। बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्रगण उपस्थित थे।