मां भगवती हमेशा सबकी झोलियां खुशियों से भरती है: पाडला युवा मंडल द्वारा चौथा मां भगवती जागरण आयोजित,

0
1571

कैथल, 28 अक्टूबर ( कृष्ण प्रजापति ) युवा मंडल अंबेकश्वर कालोनी प्रताप गेट कैथल की ओर से चौथा मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि युवा कांग्रेस के हलका अध्यक्ष गौरव मित्तल पाडला ने शिरकत की और मां के दरबार में ज्योति प्रचंड कर व पूजा अर्चना कर जागरण का शुभारंभ किया। पाडला ने मां भगवती के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अपने संबोधन में गौरव पाडला ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में धर्म व भगवान के प्रति आस्था बढ़ती है और ऐसे आयोजनों से समाज में सुख, शांति, सद्भाव व आपसी भाईचारा बना रहता है। मां भगवती के दरबार में आने वाले हर श्रद्धालु की मुराद पूरी होती है और कोई भी मां के दरबार से कभी मायूस या खाली हाथ नहीं लौटा है। मां भगवती हमेशा सबकी झोलियां खुशियों से भरती है। पाडला ने कहा कि युवाओं को धार्मिक आयोजनों के साथ समाज व देश सेवा में भी नि:स्वार्थ भाव से आगे बढ़कर सेवा करनी चाहिए। भगवान श्री गणेश वंदना के साथ जागरण में सारी रात कलाकार बहादुर सैनी, सत्यवान कौशिक एंड पार्टी व रोहित तरावड़ी ने मां की महिमा का गुणगान किया। आकर्षण झांकियां निकाली गई और सुबह कंजकों की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं में हलवा व छोले का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा गौरव पाडला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर बालकिशन भल्ला रैहबारी, भूपेंद्र, अमन, कुलदीप, पुष्कर शर्मा, अशोक, ललित, विक्की, गोली, सोनू, मोदी, लक्खा, गोगी, रविप्रकाश, जसपाल, ह्यूमन राइट एंड एंटी करप्शन फ्रंट के उपाध्यक्ष गौरव मित्तल, गौरव बंसल, दीक्षित बंसल, तरसेम पाडला, सुभाष सैनी, सोनू पाडला, सुरेश पाडला सहित कई युवा मौजूद थे।