मार्शल गाड़ी ने बी ए पार्ट-1 की छात्रा को तीव्र गति के साथ मारी ठोकर

0
1465

मोतिहारी 8 नवंबर (नवेन्दु सिंह)। बलुआ चौक मोतिहारी में BR1P-4931 नम्बर की मार्शल गाड़ी ने पंडित उगम पाण्डेय कॉलेज की बी ए पार्ट-1 की छात्रा जो क्लास करने जा रही थी को तीव्र गति के साथ ठोकर मार दिया। ड्राइवर कूदकर पास ही खड़ी पुलिस की जीप में छिप गया। लड़की दीपा कुमारी, पिता-सुमन राय संग्रामपुर बड़ियारिया की रहने वाली है। उसका उम्र 20 वर्ष है।
सदर अस्पताल ने उसे गहन चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया है। उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। लड़की की बहन उसके साथ है। उधर मौके बारदात पर उग्र ग्रामीणों ने आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दिया है किन्तु प्रशासन की ततपरता से माहौल में जल्दी ही शांति कायम करने की सम्भावना है।