मासूम बच्चों के सामने मां को जिंदा जलाया।

0
1409

ग्वालियर।(सीएनआई ब्यूरो) 13.08.2015 षिवपुरी करैरा के ग्राम चैका में दलित महिला को उसके चार बच्चों के सामने गांव के दबंगों ने केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। पुलिस द्वारा मामले को छिपाने का प्रयास कर इतने बड़े मामले में जांच की बात की जाती रही। मृतिका की बेटी जूली वंषकार 12 वर्ष ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे तीनों बहिनों व मां मीना 35 पत्नी रामसेवक वंषकार के साथ घर में काम कर थी कि गांव के दो दबंग गग्गू व पपली खंगार घर आये और मेरी मां मीना को अपने साथ ले जाने की बात कहने लगे, मेरी मां ने मना किया तो दोनों युवकों ने मेरे सामने मां पर केरोसिन डालकर उसे आग लगा दी और फरार हो गये। घर में कोई बड़ा न होने से आग से बचाया नहीं जा सका। मां चीखती-चिल्लाती जल गई बाद में गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। एम्बुलेंस से जिला अस्पताल षिवपुरी लाया गया, जहां उसे डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दियाimages62-230x230