मिशन सेव ऐ लाइफ का उद्घाटन करेंगे एडवाइजर देव 16/11 को

0
1599

मिशन सेव ऐ लाइफ का उद्घाटन करेंगे एडवाइजर देव 16/11 को
चंडीगढ़ ;आरके शर्मा राज /करण शर्मा / एनके धीमान ;—-मायो हेल्थ केयर हॉस्पिटल चंडीगढ़ प्रशासन और स्टेट एनएसएस यूनिट के साथ मिलकर 16 नवम्बर को होम साइंस कालेज सेक्टर दस के सभागार में बाद दोपहर 12 बजे प्रशासक एक सलाहकार विजय कुमार देव विधिवत उद्घाटन करेंगे ! आइस कार्ड का भी एडवाइजर एव विमोचन करेंगे! ये कार्ड नार्थ इंडिया में रोड दुर्घटना और ट्रामा विक्टिम्स के बारे खुलासा करेगा ! आइस कार्ड लाइफ सेव करे में भी हेल्प करेगा ! इस अवसर पर जाने माने डॉक्टर्स उक्त कार्ड संबंधी विस्तृत जानकारी और उपयोगिता संबंधी प्रकाश डालेंगे !