मुकेरिया हाइडल नेहर में कार गिरने से पांच लोग की मौत जब के चालक ने तेर कर जान बचाई

0
1671

होशियारपुर 30 जुलाई ( प्रेम कुमार ) होशियारपुर के क़स्बा तलवाड़ा अधीन पड़ती मुकेरिया हाइडल नेहर में अचानक कार का संतुलन बिगड़ने से कार नेहर में गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगो की डूबने से मौत हो गई जब के कार चालक ने तेर कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के मुताबिक सभी एक ही परिवार से सम्बंधित थे जिनमे तीन बच्चों समेत दो औरते शामिल है। जिसके शवो को निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया जिसके चलते पांचो शव बरामद कर लिए गए ।
पंजाब के जिला होशियारपुर के क़स्बा तलवाड़ा निवासी हरीश ठाकुर जैसे ही अपनी परिजनों के साथ हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा में अपनी भाभी और बहिन के तीन बच्चो के साथ बेहन को छोड़ने उसके ससुराल जा रहा था की मुकेरिया हाइडल नेहर के साथ साथ कुछ दुरी तेह की थी के अचानक कार का संतुलन खो बैठा और कार मुकेरिया हाइडल नेहर में जा गिरी। कार चालक समेत छेह लोग पानी में जा गिरे जिसमे दो औरतो हरीश की बहिन सुमन लता 40 साल दो लडकिया वीनू 13 साल तनु 10 साल व लड़का मनु 4 साल और हरीश की भाभी अनु 30 साल नेहर में जा गिरी। जानकारी मुताबिक हादसा दुपेहर के समय हुआ कार चालक तेर कर किनारे पहचने लिए जद्दोजेहट कर रहा था के अचानक झुगी वालों की नजर पड़ी और जिन्होंने मदद्त कर कार चालक को बचाया। जिसे बाद में इलाज के लिए हस्पताल लाया गया। जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस पर्शाशन मौके पर पहच गया और शवो को बहार निकालने के लिए ग़ोताखोर बुलाए गए जिन्होंने जद्दोजेहत के बाद आखिरकार कार को खोज निकाला अवं जिसे बाद में रेस्क्यू कर कार को शव को निकाला गया। पुलिस के मुताबिक उने सुचना मिली थी एक गाड़ी नहर में गिरी है जिसको निकालने के लिए हमने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लम्बी जद्दोजेहत के बाद गाड़ी को निकाला गया जब के पांचो शव गाड़ी के अंदर पाये गए है। जानकारी मुताबिक पांचो शव एक ही परिवार से है। जो अपने किसी रिस्तेदार के पास हिमाचल प्रदेश की और जा रहे थे अचानक अधिक रफ़्तार की वजा से गाड़ी बेकाबू हो मुकेरिया हाइडल नेहर में जा गिरी जिसमे पांच की मौत हो गई जब के गाड़ी चालक बच निकला जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज बीबीएमबी के सरकारी हस्पताल में चल रहा है