मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गरोठ में विकास सम्मेलन में 95 करोड़ के निर्माण कार्यो का किया भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

0
1156

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गरोठ में विकास सम्मेलन में 95 करोड़ के निर्माण कार्यो का किया भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

गरोठ – 27 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मंदसौर और नीमच जिले के नागरिकों को पेयजल मुहैया कराने के लिए स्थायी समाधान किया जायेगा। इसके लिए 2 हजार करोड़ की योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंदसौर जिले के गरोठ तहसील मुख्यालय में विकास सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मंदसौर जिले के किसानों को फसल बीमा योजना में 250 करोड़ की दावा राशि बांटी जायेगी। मुख्यमंत्री ने 95 करोड 20 लाख की लागत वाले 9 कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। इनमें 84 करोड़ 25 लाख की लागत वाले 5 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं 10 करोड 95 लाख की लागत वाले 4 निर्माण कार्यो का लोकार्पण शामिल है। प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी, मंदसौर लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, गरोठ विधायक श्री चंदरसिंह सिसौदिया, मनासा विधायक श्री कैलाश चावला, मल्हारगढ़ विधायक श्री जगदीश देवडा, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका डॉ. मुकेशगिरी गोस्वामी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिले के गाँव-गाँव तक चंबल का पानी पहुँचाया जायेगा, इसके लिये 432 करोड़ रूपये की लागत से दो बडी नहरों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। मंदसौर में करीब 29 करोड की लागत से फल, फूल एवं सब्जी का संयुक्त बाजार (वेजीटेबल, फ्रुट एण्ड फ्लावर मार्केट) स्थापित किया जायेगा।

84 करोड 25 लाख रूपये के पाँच कार्यो का भूमि-पूजन –

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 7 करोड 52 लाख रूपये की लागत से बनने वाले भानपुरा बायपास मार्ग़, 72 करोड लागत से भानपुरा में रेवा नदी बेराज से सिंचाई हेतु नहर के निर्माण कार्य, 1 करोड 64 लाख लागत से अंत्रालिया से गणेशपुरा मार्ग निर्माण कार्य, 1 करोड 2 लाख लागत से भानपुरा- झालावाड़ रोड़ से नयागांव मार्ग, 1 करोड 80 लाख लागत से मेलखेड़ा-बघुनिया रोड़ से सुरावत का खेड़ा तक मार्ग निर्माण कार्य, इस प्रकार कुल 84 करोड़ 25 लाख के पांच निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया।

10 करोड 75 लाख रूपये के चार निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया –

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 5 करोड 79 लाख लागत से नवनिर्मित भानपुरा से छोटा महादेव-बड़ा महादेव पहुंचमार्ग, 2 करोड 97 करोड रूपये लागत से नवनिर्मित शासकीय मार्डन स्कूल, 56 लाख लागत से नवनिर्मित शासकीय हाई स्कूल कंलवा एवं 1 करोड 63 लाख लागत से नवनिर्मित 33/11 के.वी. विद्युत सबस्टेशन अंत्रालियां, इस प्रकार कुल 10 करोड 75 लाख रूपये के चार निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी किया।

घोषणाएँ –

मंदसौर में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर विचार, जिले के सभी नगरीय निकायों में शहरी गरीबों के लिए दो-दो सौ आवासों के निर्माण के लिए 10-10 करोड, गांधीसागर क्षेत्र को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने, जिले में टर्मिनल मार्केट, खाद्य एवं निर्यात केन्द्र स्थापित, दूधाखेड़ी माता मंदिर का विकास, जिले के सभी मजरे-टोंलो (जो सर्वथा योग्य हैं) को, राजस्व ग्राम बनाने, मंदसौर नगर पालिका क्षेत्र में सीवेज के लिये 100 करोड़, गरीबों के लिए 1000 आवासों के निर्माण के लिये 50 करोड़, मंदसौर शहर की जल-प्रदाय योजना के लिये 82 करोड़ 88 लाख एवं मंदसौर शहर में पार्क के लिये 2 करोड़ 13 लाख, गरोठ नगर परिषद को अधोसंरचनात्मक विकास कार्यो के लिये 50 लाख और गरोठ एवं भानपुरा में आधुनिक बस स्टेण्ड बनाया जायेगा।