मुख्य मार्गो पर हो रहा एमओएस का उलनग्न , नपा खामोश

0
1339

नीमच – 16 दिसम्बर (गोपालदास बैरागी) -नगरपालिका परिषद नीमच की नाक के नीचे कई जगह एमओएस का उलन्घन कर अवैध निर्माण कार्य हो रहे है पर नीमच नगरपालिका उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है । नीमच स्थित अम्बेडकर मार्ग पर भूखण्ड क्रं 5 पर जोरशोर से निर्माण कार्य चल रहा है परन्तु उक्त कार्य में एमओएस का जमकर उलन्घन हो रहा है और उसकी शिकायत शहर के कई जागरूक नागरिको ने नगरपालिका नीमच में की है परन्तु नीमच नगरपालिका के अधिकारियो के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है । नगरपालिका निर्माण अनुमति प्रदान करते हुए कुछ शर्तों को रखती है परन्तु निर्माण अनुमति मिलते ही निर्माण करने वाले सब नियमो को भूल जाते है और नीमच नपा भी उनका पूरा पूरा सहयोग करने में लग जाती है और उन्हें एमओएस का उलन्घन कर निर्माण करने की पूरी पूरी छूट प्रदान कर देती है ।