मुठभेड़ के बाद अपहृत युवक तेजपाल डकैत की पकड़ से रिहा

0
1360

ग्वालियर। 30 सितम्बर (सीएनआई) मुरैना सबलगढ़ के ग्राम रतियापुरा से अपहृत तेजपाल मल्लाह को पुलिस ने भरोसा मल्लाह के गिरोह से 9 दिन बाद दबिष देकर मुठभेड़ के दौरान छुड़ा लिया। एसपी मुरैना विनीत खन्ना ने बताया कि पुलिस अपहरण के बाद रतियापुरा कलरघाटी बीहड़ एवं सर्चिंग कर रही थी, मुखबिर की सूचना पर से पता चला की राजस्थान क्षेत्र के झिरी शंकरपुर क्षेत्र में पुलिस का दबाव होने से भरोसा मल्लाह डकैत चंबल नदी पार कर हबुआपुरा तरफ के बीहड़ों में आयेगा। इस पर चिन्नौनी थाना प्रभारी पीएम जैन व एसडीओपी श्री चंदेरिया व एसडीओपी हेमंत सिसौदिया भी अलग-अलग क्षेत्रों से घेराबंदी करते हुये आगे बढ़े। अबुआपुरा के बीहड़ में मुठभेड़ भरोसी मल्लाह डकैत गैंग से होने पर डकैत गिरोह जान बचाकर अपहृत छोड़कर भाग निकला। अपहृत तेजपाल मल्लाह ने बताया कि 18 सितम्बर को बीहड़ से मवेषी चराते समय भरोसी मल्लाह, वकील मल्लाह बंदूक की नोंक पर मुझे ले गये थे, 9 दिन तक बीहड़ जंगल में म.प्र. राजस्थान में रखा। आंखों पर पट्टी बांधकर रखते थे तथा बंदूकों के बट से मारपीट करते थे। अपहृत की रिहाई के बाद परिजनों ने खुषी की सांस ली है।encounter