मेघावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24 दिसम्बर 2017 को ली जायेगी।

0
1868

इंदोरा 26 नवम्बर (गगन ) काठगढ़ मेघावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24 दिसम्बर 2017 को –
प्राचीन शिव मन्दिर प्रबन्धकारिणी सभा काठगढ़ की विशेष बैठक मन्दिर के सभागार में सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लिए गए निर्णय के उपरांत आम समहति से प्रस्ताव पारित किया गया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मेघावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24 दिसम्बर 2017 को ली जायेगी। परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा व मन्दिर सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, महासचिव सुभाष शर्मा, कार्यालय सचिव योगेन्द्र पाल भारद्वाज तथा प्रैस सचिव सुरेन्द्र शर्मा संयुक्त बयान में बताया कि परीक्षा के लिए मन्दिर सभा की ओर से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों क्रमशः शिव मंदिर काठगढ़, रा० व० मा० पा० कंदरोडी, रा० व० मा० पा० लोधवां, रा० व० मा० पा० जसूर, वी० टी० सी० कन्या व० मा० पा० नूरपुर, रा० व० मा० पा० फ़तेहपुर, रा० व० मा० पा० ज्वाली, रा० व० मा० पा० गुगलाड़ा, रा० व० मा० पा० नगरोटा सूरियां, रा० व० मा० पा० ठाकुरद्वारा, रा० व० मा० पा० शाहपुर, रा० कन्या उ० पा० रैहन, दयानंद मॉडल व० मा० पा० धर्मशाला, श्री निखिलेश्वर व० मा० पा० डियोठी, सनातन धर्म सर्व हितकारी विद्या मन्दिर व० मा० पा० तलवाड़ा, सर्वहितकारी विद्यामन्दिर व० मा० पा० हाजीपुर (पंजाब) आदि मे मेधावी छात्रवृत्ति परिक्षा 5वीं, 10वीं व जमा दो मैडिकल तथा नान मैडिकल संकाय के लिए ली जायेगी। परिक्षा प्रवेश शुल्क प्रति प्रीक्षार्थी दसवीं कक्षा व जमा दो कक्षा के लिए 5० रूपये तथा पाँचवी कक्षा के लिए 20 रूपये निर्धारित किए गए है। इच्छुक प्रतिभागियो के लिए प्रवेश फार्म निक्टतम परिक्षा केद्रों से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र निर्धारित शुल्क सहित अपने-अपने निक्टतम परिक्षा केन्दों के प्रभारियों के पास 11 दिसम्बर 2017 तक जमा करवा सकते है। सभा द्वारा यह भी बताया गया कि उपरोक्त इन परिक्षा केन्दो में समन्वयक व परिक्षा प्रभारी सबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को परीक्षा सचालन सम्बधी कार्यभार सौंपा गया है। मेधावी छात्रवृति प्रतियोगिता गणित, विज्ञान, अंगेजी, हिन्दी, व सामाजिक, एवं सामान्य ज्ञान विषयों मे 100 अंको की वैकल्पिक (मल्टीपल चायस) विधि पर आधारित होगी तथा जमा दो कक्षा के लिए मैड़िकल व नान मैड़िकल संकाय के विषयों पर 100 अंको पर आधारित होगी। इस अवसर पर मन्दिर सभा के पदाधिकारी बनारसी लाल मेहता, कुलदीप सिहं, युद्धवीर सिहं, प्रेम सिंह, रमेश कटोच, गणेश दत्त शर्मा, पवन शर्मा, अजीत सिहं, कृष्ण मन्हास, कृष्ण गोपाल, बलवीर सिहं, जनक राज, रेमश पठानिया, आदि गणमान्य उपिस्थत रहे।