मेला जोगी दा आज, एडवाइजर करेंगे समाज व् धर्म सेवियों को सम्मानित

0
1366

5 वां विशाल मेला जोगी दा आज, एडवाइजर करेंगे समाज व् धर्म सेवियों को सम्मानित
चंडीगढ ; [आरके शर्मा /करण शर्मा ] ;—प्रदर्शनी मैदान सैक्टर 34 में आज रविवार, छ: दिसम्बर को बाबा बालक नाथ जी का 5 वां विशाल मेला जोगी दा और विशाल जागरण सहित भण्डारे का वधावन जागरण मंडल और बाबा जी के अनन्य भक्तों के निस्वार्थी सहयोग से सम्पन्न होगा ! बाबा जी के सेवादार और चौकी के सेवक बलबीर वधावन ने बताया कि विशाल प्रदर्शनी मैदान में नाना प्रकार की बाबा जी के जीवन से संबंधित झांकियां बनाई गईं हैं ! पूजा अर्चना के बाद बाबा जी के गुणगान व् भजन और प्रवचन आदि अनेकों टीवी कलाकार करेंगे ! गुणगान करने वालों में अनेकों जाने माने भजन गायक और बाबा जी के धूणे की महिमा का बखान अपने ढंग से अपने शब्दों में करेंगे ! बाबा जी के मेला जोगी दा का उद्घाटन प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव आईएएस बाबा जी की पवित्र ज्योति प्रज्वलित कर के करेंगे ! और बाबा जी के बखानी भजनों का आनंद भी लेंगे ! बाबा जी का अटूट लंगर बरताया जायेगा ! बाबा जी के मेले के आयोजन में यथा समर्थ्य सहयोग और हिस्सा डालने वालों को मुख्यातिथि एड्वाईजर विजय कुमार देव आईएएस और मनिंदर सिंह आईएएस चेयरमेन, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे ! प्रशंसा पत्र वधावन जागरण मंडल के लिए एस्टेक आईटी सोल्यूशन के भाई नेकीराम कुलरिया और नव फ्रेम्स एनके धीमान एन्टरप्राइसिस संयुक्त रूप सेवा की ! मेले की कवरेज की सेवा का जिम्मा परफेक्ट मीडिया पीआर द्वारा किया गया ! और वेब पोर्टल सीएनआई चैनल कम्प्लीट कवरेज फोटो सहित प्रचारित और प्रकाशित करेंगे ! मीडिया प्रभारी दैनिक सवेरा है ! मेला सवेरे से शुरू होकर शाम को महाआरती के साथ सम्पन्न होगा और महाआरती की भव्य रस्म परम्परागत ढंग से चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमेन मनिंदर सिंह आईएएस करेंगे ! महाआरती की वेला और परम्परा दर्शनीय होगी और सुफल देने वाली और सफल करने वाली होगी !