मोगा ए.टी.एम.बदलकर 10 हजार निकालने का मामला

0
1421

18 दिसमबर (​गुरदेव  भाम)  ए.टी.एम.बदलकर 10 हजार निकालने का मामला सामने आया है।  पीड़ित सुखमन्द्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी गांव कोठे वडिग़ कोटकपूरा हाल आबाद मोगा ने थाना सिटी मोगा को शिकायत दी है। सुखमन्द्र सिंह ने कहा कि वह सब्जी मंडी मोगा में आढ़त की दुकान पर  काम करता है।

उसने नया ए.टी.एम. कार्ड बनवाया था । वह जी.टी. रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक के ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने गया। जैसे ही उसने ए.टी.एम. मशीन में कार्ड डाला तो मशीन ने कार्ड नामंजूर कर दिया।

इसी दौरान एक युवक आया और कहने लगा कि उसे ए.टी.एम. कार्ड दे वह उसके पैसे निकलवा देता है। उसने भरोसा करके ए.टी.एम. व पासवर्ड दे दिया।

उक्त युवक ने उसे कार्ड डालने के बाद कहा कि मशीन में रुपए नहीं हैं । पर लुटेरा धोखे से कार्ड बदल कर अपने साथ ले गया।   उक्त लुटेरे ने फिरोजपुर रोड पर गांव डगरू के पास स्टेट बैंक के एक ए.टी.एम. से जब 10,000 रुपए निकलवाए तो पीड़ित के मोबाइल फोन पर संदेश आ गया जिस पर उसने तुरंत थाना सिटी मोगा को सूचित किया।