मोगा गांव सेखां कलां निवासी शरणजीत कौर (43) तथा उसकी बेटी मनजोत कौर (17) ने घरेलू मानसिक परेशानी के चलते जहरीली दवाई खाकर खुदकुशी कर ली।

0
1360

मोगा 28 दिसमबर (​गुरदेव  भाम) जिले के गांव सेखां कलां निवासी शरणजीत कौर (43) तथा उसकी बेटी मनजोत कौर (17) ने घरेलू मानसिक परेशानी के चलते जहरीली दवाई खाकर खुदकुशी कर ली।

जानकारी के अनुसार सेखां कलां निवासी पूर्व सैनिक जसमेल सिंह उर्फ मक्खन सिंह की बेटी मनजोत कौर ने गत रात्रि घरेलू मानसिक परेशानी के चलते उसने तथा उसकी माता शरणजीत कौर ने कोई जहरीली दवाई निगल ली जिस कारण दोनों की हालत खराब हो गई। जसमेल सिंह द्वारा उक्त दोनों को तुरंत भटिंडा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां दोनों मां-बेटी ने दम तोड़ दिया।
घटना का पता चलने पर थाना समालसर के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्यार सिंह तथा सहायक थानेदार फैली सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के बाद दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में जसमेल सिंह उर्फ मक्खन सिंह के बयानों पर कार्रवाई की गई है और मां-बेटी के शवों को भटिंडा अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।