मोगा जिले के गॉव पत्तों हीरा सिंह में अब गॉव वालों को अब मिली बड़ी राहत

0
1589

मोगा15 दिसम्बर (गुरदेव भाम) पंजाब सरकार अपनी हर जिम्मेदारी पूरी करते हुए विकास कार्यो पर भी पूरा ध्यान दे रही है मिली जानकारी के अनुसार मोगा के गॉव पत्तों हीरा सिंह में पंचायत घर में आरो सिस्टम और नरेगा दफ्तर का पंकू फेड व् हॉउस फेड के डायरेक्टर खन्मुख भारती ने एक समारोह के दौरान नई बिल्डिंग का उद्धघाटन किया, उद्धघाटन के उपरांत गाव वालो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की मोगा जिले के गॉव पत्तों हीरा सिंह में अब गॉव वालों को बहुत बड़ी राहत मिली गई है जब उनके गॉव में आज पंचायत घर में आरो सिस्टम और नरेगा दफ्तर का उद्धघाटन हुआ अब गॉव के हर घर में साफ पानी पहुंचेगा, खन्मुख भारती ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से हर गॉव को साफ पानी और गॉव के विकास के लिए करोड़ो की ग्रांटें पुरे पंजाब में दी गई हैं पुरे मोगा जिले में कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह की नेतृत्व में विकास हो रहा हैं गॉव वालो ने इस अवसर पर पंजाब सरकार और कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह का धन्यवाद भी किया गया