मोगा में किसानो ने किया कृषि मंत्री जत्थेदार की कोठी का घेराव

0
1664

Picture 096Picture 094Picture 095

 

22 अक्टूबर  (गुरदेव भाम  मोगा) आज पंजाब भर में किसानो द्वारा राज्य के मंत्रियो की कोठियों का घेराव करना था और मोगा के रहने वाले कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह की कोठी का घेराव अचानक किसानो ने कर लिया हालांकि कोठी के बाहर काफी पुलिस बल तैनात किया हुआ था और रोड पर भी काफी पुलिस थी मगर किसान अचानक से चुपके चुपके आये और कोठी का घेराव कर लिया हालांकि जब कोठी का घेराव किया गया था तब किसानो की गिनती सिर्फ 40 के करीब थी और पुलिस की गिनती 100 से ऊपर थी मगर पुलिस बल इन्हे रोक नही पाया और फिर कुछ समय बाद इनके और लोग पर्दशन में शामिल हो गए |

 

किसानो का कहना है की आज कृषि मंत्री तोता सिंह की कोठी का घेराव किया गया है इसने दवाइयों व् बीज में घोटाला किया है जिसके कारण किसानो की फसले खराब हो गई इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए और इस घोटाले की CBI जाँच होनी चाहिए और सरकार हमे फसलो नुकसान मुआवजा दे हमारी फसलों को सही दाम पर खरीदा जाये किसान को मंडियों में ना रुलना पड़े ।