मोगा में डेंगू के मरीजो की संख्या पहुंची चार सो के करीब, मीडया दुवारा दिखाई जा रही खबरों पर हस्पताल स्टाफ हुआ मुस्तेद सी एम् ओ मंजीत सिंह ने किया पुरे हस्पताल का दोरा,

0
1441

मोगा 3 नवम्बर (गुरदेव भंम) मोगा के सरकारी हस्पताल में डेंगू के मरीजो की संख्या बहुत बड रही है वही पिछले कुछ दिनों में हस्पताल में हुए 718 मरीजो के डेंगू के 349 मरीज पोसिटिव पाए गये है वही मीडिया दुवारा मोगा हस्पताल की खबर बार बार दिखाए जाने पर हस्पताल का स्टाफ पूरा मुस्तेद हो गया है और इसको देखते हुए मोगा के सी एम् ओ डाक्टर मंजीत सिंह ने हस्पताल के स्टाफ के साथ पुरे हस्पताल का दोरा किया और डेंगू के मरीजो का हाल जाना और हस्पताल से मरीजो को दी जा रही सहुल्तो के बारे में मरीजो से पूछा और हस्पताल के बाथरूमो की चेकिंग की सी एम् ओ ने ओ पी डी में जाकर डेंगू के स्पेस्लिस्ट डाक्टर रविंदर शर्मा से भी बात की और उन्हें हिदायत भी की

-वही दाखिल मरीज की बहिन ने बतया की उसके भाई का इलाज पिछले चार दिनों से सरकारी हस्पताल में चल रहा है उसको डेंगू हुआ था हमे अच्छा इलाज मिल रहा है और सारी दवाई हमे यहा से ही मिल रही है वही एक और दाखिल मरीज गुरप्रीत ने बतया की वेह मंगल वार से डेंगू से पीड़ित है और उसका इलाज यहा चल रहा है इलाज तो ठीक हो रहा है लेकिन यहा बाथरूम कोई भी साफ नही है पानी खड़ा रहता है
-सी एम् ओ डाक्टर मंजीत सिंह ने बतया की पिछले दिनों में हमारे पास 718 डेंगू के शकी आये थे जिनके टेस्ट किये गये उनमे से डेंगू के 349 मरीज पोसिटिव पाए गये है जिनका मुफ्त इलाज किया जा रहा काफी मरीज हस्पताल में दाखिल भी है हमने हस्पताल में पुरे पर्भंध किये हुए है हमारे पास दवाइयों , जगह और डेंगू के पीडितो के लिए सभी पर्भंध पुरे किये हुए है उन्होंने कहा की हमारे पास ब्लड और प्लेटलेट्स का भी पूरा पर्भंध है प्राइवेट हस्पतालो के मरीजो की संख्या पूरी नही आ रही कुछ प्राइवेट हस्पताल ही हमे जानकारी दे रहे है