मोमोगा में देखने को मिला जहा पर सिख समुदाय के लोगो द्वारा मैन चौक में धरना लगाकर पाठ कियागा में देखने को मिला जहा पर सिख समुदाय के लोगो द्वारा मैन चौक में धरना लगाकर पाठ किया

0
1629

Picture 1664

19  अक्टूबर (गुरदेव भाम) श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के विरोध में आज फिर बंद रहे पंजाब के कई जिले जिसका असर मोगा में देखने को मिला जहा पर सिख समुदाय के लोगो द्वारा मैन चौक में धरना लगाकर पाठ किया और यह धरना शांत माहि तरीके के साथ चला और मोगा जिला के और जगह जगह सिख समुदाय के लोगों ने किए विरोध प्रदर्शन….. इससे शहर तो बंद रहा और यातायात भी ठप रही

 

इस मौके पर सिख संगत से जुड़े एक आगू ने बताया की जो कुछ दिन पहले श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी की गई थी जिसको लेकर पंजाब भर में रोष पर्दशन जारी है और कल मीटिंग में पंथ प्रीत जी ने हमे एक जगह पर सुबह 10 से 1 बजे तक धरना लगाने को कहा हुआ है और जिन अधिकारियो द्वारा हमारे सिख भाइयो को मारा है उनपर हत्या का मामला दर्ज हो व् मुरितक के परिवार की सरकार मदद करे और बेअदबी करने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो ।