मोगा में युथ अकाली दल ने फुका एम.पी भगवंत मान का पुतला

0
1498

मोगा में युथ अकाली दल ने फुका एम.पी भगवंत मान का पुतला ।

 

Picture 269 29अक्टूबर  (गुरदेव भाम )मोगा में आज युथ अकाली दल द्वारा बीबी काहन कौर गुरुद्वारा से भगवंत मान मुर्दा बाद के नारे लगाते हुए व् उसके पुतले को कंधो पर उठाकर मोगा के मजिस्टिक चोंक में आकर भगवंत मान का पुतला फूंका व् रोष जाहिर किया की इसने धार्मिक स्थान पर सिख होते हुए भी शराब पीकर धार्मिक स्थान में आकर सिख धर्म की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है जिससे आज मोगा में भगवंत मान का पुतला फूंका गया और भगवंत मान के इस्तीफे की डिमांड की है व्ही श्री अकाल तख़्त साहिब को भी विनती की गयी है है की इसको उचित दंड दिया जाये ।  व्ही आम आदमी पार्टी ने इन सब आरोपों को जूठा कहा है और कहा हमारी AAP सरकार आने वाली है उसके डर में अकाली दल एह्सा ड्रामा कर रहा है

इस मौके पर युथ अकाली दल के राजवंत सिंह माहला व् कमलजीत सिंह ने कहा की आज भगवंत मान का पुतला फूकने लगे है वह इसने धार्मिक स्थान पर सिख होते हुए भी शराब पीकर धार्मिक स्थान में आकर सिख धर्म की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है जिससे आज मोगा में भगवंत मान का पुतला फूंका गया और भगवंत मान के इस्तीफे की डिमांड की है व्ही श्री अकाल तख़्त साहिब को भी विनती की गयी है है की इसको उचित दंड दिया जाये ।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता अजय शर्मा ने बताया की जो आरोप लगाये जा रहे है सब झूठे है असल में श्रोमणि अकाली दल डरा हुआ है इन्हे पता है की अब आप की सरकार आएगी इसलिए एहसे झूठे आरोप लगा रहे है और अब तो हर जगह अकाली दल के लोगो को जुतिया पद रही है