मोगा में लगाई गई नेशनल लोक अदालत जिसमे 1100 केस की सुनवाई की गई , इस मौके पर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एस.जे.वरिफदार व् हाई कोर्ट के जज सुरिंदर गुप्ता भी पहुंचे

0
1085

मोगा 11 दिसमबर (​गुरदेव  भाम) मोगा में लगाई गई नेशनल लोक अदालत जिसमे 1100 केस की सुनवाई की जाएगी, इस मौके पर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एस.जे.वरिफदार व् हाई कोर्ट के जज सुरिंदर गुप्ता भी पहुंचे इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के साथ बात करते हुए बताया की यह नेशनल लोक अदालत सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर होती है वह इस लोक अदालत से लोगो को काफी राहत मिलती है क्योंकि इस दिन दोनों पार्टियो के समझोते से केस को खत्म कर दिया जाता है जिससे लोगो को फायदा तो होता ही है और कोर्ट का काम भी कम हो जाता है पिछली लोक अदालत में 3 लाख के करीब कैसो का निपटारा किया जा चूका है और आज भी 1100 केस लगे है और हमारी कोशिश होती है की ज्यादा से ज्यादा केसेस का निपटारा किया जाये और अगर एक भी केस हमारे द्वारा सोल्व किया जाता है तो यह एक बहुत बढ़ी जीत होती है जिससे कोर्ट की पेंडेंसी खत्म हो जाती है और लिटिकेशन वाली पार्टियो को भी चिंता मुक्त कर दिया जाता है । इस मौके पर जब इनटोलेन्स इशू पर पूछा गया ? तो उन्होंने बताया की जहा पर कोर्ट/अदालत है वह पर इनटोलेन्स नही होती क्योंकि अगर किसी को लगता है की मेरे राइट इन्फुलेंजे हो रहा है तो अदालत बनी इस काम के लिए है