लडकिया अपनी सिक्योरिटी खुद करे दुसरो पर निर्भर ना रहे । मालती थापर पूर्व सेहत मंत्री

0
1408

मोगा 21 दिसमबर (​गुरदेव  भाम)   दिल्ही निर्बह रैप केस में दिल्ही हाई कोर्ट द्वारा नाबालिग आरोपी लड़के को रिहा करने के मामला को लेकर मोगा में मेडिकल की स्टूडेंट्स द्वारा रोष जाहिर किया गया वह कैंडल मार्च निकाला गया और मांग की की इस लड़को को नही छोड़ना चाहिए था अगर आज इस नबालिग को छोड़ दिया गया तो इससे और लड़को के होंसले बढ़ेंगे जिसके रोष में यह कैंडल मार्च निकाला गया ।  इस मौके पर डॉक्टर मालती थापर पूर्व सेहत मंत्री ने कहा की जो दिल्ही निर्बह रैप केस में दिल्ही हाई कोर्ट द्वारा नाबालिग आरोपी लड़के को रिहा किया गया है यह रिहा नहीं होना चाहिए था अगर इस रैप में बाकि लड़के आरोपी है तो इसे भी सजा होनी चाहिए और दूसरी तरफ लड़कियों को इतना निडर होना चाहिए तांकि कोई लड़का उनको देखने व् कुछ गलत करने से पहले डरे और लडकिया अपनी सिक्योरिटी खुद करे  दुसरो पर निर्भर ना रहे ।इस मौके पर मंदीप कौर स्टूडेंट ने बताया की जो रैप केस के आरोपी नाबालिग लड़के को छोड़ा गया है यह गलत हुआ है और हम मांग करते है की उसे सजा मिले और इस रोष के कारण कैंडल मार्च निकला गया