मोगा 25 नवंबर (गुरदेव भाम) शरणजीत सिंह ढिल्लों ने मोगा के रेस्ट हाउस में पार्टी वर्कर से की मीटिंग और इस रैली को लेकर डी.सी व् एस.एस.पी से रूट प्लान को लेकर विचार किया ढिल्लों ने इस सदभावना रैली में 2 लाख से ऊपर रश होने की बात की और इस रैली को बताया की यह कोई राजनितिक रैली नही है बल्कि लोगो को सही रास्ता दिखने के लिए व् शांति बनाये रखने के लिए इन रैलियों का आयोजन किया गया है और रैली 85 एकड की अनाज मंडी में होगी, और जितने रश पंडाल अंदर होगा उससे दो गुन्हा पंडाल के बाहर, ट्रैफिक की समस्या के लिए हल किया जा रहा है और जो सरबत खालसा करवाया गया यह पंजाब का माहोल खराब करने के लिए किया गया । और श्रोमणि अकाली दल ने बुलंद होंसला करके बात उठाई की पंजाब का माहोल खराब नही होने दिया जायेगा । और जो शराब वाली वीडियो वायरल हुई है उसपर कहा की यह जान बूझकर विरोधियो ने करवाया और उनके द्वारा तो बठिंडा रैली के पंडाल में कुर्सिया भी खाली दिखाई गई थी और सिमरनजीत सिंह मान पर कहा की जो इंसान 7 बार चुनाव में हार गया जिसकी जमानत जप्त हो गयी उसकी किसी बात पर कोई विश्वाश नही और मौके पर ढिल्लों ने पत्रकारों को भी शांति बनाये रखने को कहा और कहा की जो इस माहोल खराब करेंगे वह भी इस आग में झुलसे गा और आप लोग भी अपनी कलम से तब लिख पाओगे अगर इस आग से बचोगे ।
मोगा 25 नवंबर (गुरदेव भाम) शरणजीत सिंह ढिल्लों ने मोगा के रेस्ट हाउस में पार्टी वर्कर से की मीटिंग और इस रैली को लेकर डी.सी व् एस.एस.पी से रूट प्लान को लेकर विचार किया ढिल्लों ने इस सदभावना रैली में 2 लाख से ऊपर रश होने की बात की और इस रैली को बताया की यह कोई राजनितिक रैली नही है बल्कि लोगो को सही रास्ता दिखने के लिए व् शांति बनाये रखने के लिए इन रैलियों का आयोजन किया गया है और रैली 85 एकड की अनाज मंडी में होगी, और जितने रश पंडाल अंदर होगा उससे दो गुन्हा पंडाल के बाहर, ट्रैफिक की समस्या के लिए हल किया जा रहा है और जो सरबत खालसा करवाया गया यह पंजाब का माहोल खराब करने के लिए किया गया । और श्रोमणि अकाली दल ने बुलंद होंसला करके बात उठाई की पंजाब का माहोल खराब नही होने दिया जायेगा । और जो शराब वाली वीडियो वायरल हुई है उसपर कहा की यह जान बूझकर विरोधियो ने करवाया और उनके द्वारा तो बठिंडा रैली के पंडाल में कुर्सिया भी खाली दिखाई गई थी और सिमरनजीत सिंह मान पर कहा की जो इंसान 7 बार चुनाव में हार गया जिसकी जमानत जप्त हो गयी उसकी किसी बात पर कोई विश्वाश नही और मौके पर ढिल्लों ने पत्रकारों को भी शांति बनाये रखने को कहा और कहा की जो इस माहोल खराब करेंगे वह भी इस आग में झुलसे गा और आप लोग भी अपनी कलम से तब लिख पाओगे अगर इस आग से बचोगे ।