मोगा सिख जत्थेबंदियों के 35-40 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

0
1327

19_10_2015-18moga31 (1) (2) 27अक्टूबर  (गुरदेव भाम  मोगा)  18 अक्तूबर को घेराव के दौरान दिया था घटना को अंजाम मोगा नए डीजीपी सुरेश अरोड़ा के पदभार संभालने के बाद पुलिस के तेवर भी सख्त दिखने लगे हैं। इसके तहत 18 अक्तूबर को एक अस्पताल के उद्घाटन समागम के दौरान एसजीपीसी मेंबर की कार की तोड़फोड़ करने समेत जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में सिख जत्थेबंदियों के 35-40 अज्ञात के खिलाफ  मामला दर्ज किया है।