मोगा 2 युवकों को काबू करके उनसे अंतर्राष्ट्रीय कीमत 75 लाख की हैरोइन तथा 65 हजार रुपए नकद बरामद

0
1304

 

मोग 8  दिसमबर  ​ ​(​गुरदेव  भाम)  एंटी नार्कोटिक्स सैल मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर जसपाल सिंह धामी ने गश्त दौरान 2 युवकों को काबू करके उनसे अंतर्राष्ट्रीय कीमत 75 लाख की हैरोइन तथा 65 हजार रुपए नकद बरामद किए। तस्कर बलजिंद्र सिंह उर्फ जिंदा पुत्र हरविंद्र सिंह निवासी चुघा रोड धर्मकोट तथा राजविंद्र सिंह उर्फ मंगा निवासी धूड़कोट रोड निहाल सिंह वाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।  इंस्पैक्टर जसपाल सिंह धामी पुलिस पार्टी सहित मोगा जिले में गश्त करते हुए रणसींह खुर्द के पास जा रहे थे तो पुलिस पार्टी ने शंका के आधार पर एक कार को रोका और तलाशी लेने पर 150 ग्राम हैरोइन के अलावा 65 हजार रुपए नकद बरमद किए।