मोदीनगर थाना प्रभारी दीपक शर्मा ने मनचले लडको की रिमांड ली

0
1682

०८ जुलाई

मोदीनगर(नीरज गुप्ता) :-मोदीनगर थाना प्रभारी दीपक शर्मा ने आज गूरूदारा रोड पर मनचले लडको के सिर से आशिकी का भुत उतारा ।

हर दिन लडकीयो के छेडछाड के मामले बढते जा रहे है आज मोदीनगर थाना प्रभारी दीपक शर्मा ने छेडछाड को रोकने हेतु गुरूदारा रोड पर अपनी टीम के साथ कालेजो एव कम्पयुटर सैन्टरो के बाहर खडे लडको के सिर से आशिकी का भुत उतारा ।आये दिन यहा पर कालेजो एव कम्पयुटर सैन्टरो के बाहर मंजनुओ की भीड लगी रहती है। जैसे ही कालेज एवं कम्पयुटर सैन्टरो की छुट्टी होती है। तो वहा से गुजरने वाली लडकीयो के साथ लडके छेडछाड करते है। अश्लील टिप्पणी भी करते थे। आज इस अभियान मे दीपक शर्मा जी ने लडको को मुर्गा बनाकर छोड दिया और चेतावनी दिया की आज के बाद ऐसी हरकते करते पाये गये तो उनको जेल भेजा जायेगा।

deepal