मोदी सरकार द्वारा वन रैंक-वन पेंशन स्कीम का एलान करना देश सेवा करने वाले सैनिकों का असली सम्मान : अनिल जोशी |

0
1422

अमृतसर 5 सितंबर(धर्मवीर गिल लाली)स्थानीय निकाय मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी ने आज मोदी सरकार द्वारा चुनाव के समें  किया गिया वन रैंक-वन पेंशन का वायदा पूरा करने पर इस एतिहासिक एलान का स्वागत किया है. श्री जोशी ने कहा कि भारत के रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी ने आज पूर्व सैनिकों की लंबित मांग को पूरा करते हुए वन रैंक-वन पेंशन का ऐलान कर दिया है जो कि एक एतिहासिक एलान है । इस ऐलान से मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास दृष्टी उभरती है . मोदी सरकार ने जो चुनाव के समें हर वर्ग के विकास का वाहदा किया था वह उसपर निरंतर कार्य करते हुए लोगों के हित्त में लाभदाएक योजनायें बना रही है और उन्हें लोगों तक पहुंचाएया जा रहा है . पिशले चार दशकों से लंबित पूर्व सैनिकों दवारा की जा रही वन रैंक-वन पेंशन की मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया है . इसे पूरा करने पर यहाँ लोगों ने इस एलान का सुवागत किया है वहीँ निरंतर लोगों को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे विपक्षी दलों के लिये एक बड़ा झटका है और उनके मूह पर तमाचा है .  केंद्र की मोदी सरकार के इस बढे फैसले का स्वागत करते हुए श्री जोशी ने बताया कि पूर्व सैनिकों को 1 जुलाई 2014 से इसका लाभ मिलेगा  जिससे इस पर 8 हजार करोड़ से ज्‍यादा का खर्च होगा।  4  किश्तों में बकाया पैसा  मिलेगा । हालांकि शहीदों के परिवारों को एक किश्‍त में बकाया दे दिया जाएगा । यह शहीद सैनिकों की विधवाओ और परिवारों का भीभी सम्मान है |  वीआरएस वालों को भी फ़ायदा मिलेगा। लोगों के भले और देश की तरक्की के लिये काम कर रही मोदी सरकार की सकारत्मक सोच और म्हणत का ही परिणाम है जो आज वन रैंक-वन पेंशन स्कीम का एलान किया गिया है . श्री जोशी ने लोगों को अपील की है कि वह सरकार पर भरोसा रखें और मोदी जी का साथ दे इससे मोदी जी के नेत्रत्व में भारत बहुत जल्द आवश्यक विष गुरु बनेगा और जिसका उन्हें पूरा भरोसा है .